Diwali 2020: दिवाली बही खाता पूजा विधि, व्यापारी इस विधि से करें बहीखाता पूजा | Boldsky

2020-11-13 6

Diwali is celebrated on Kartik Amavasya Tithi. Diwali will be celebrated on 14 November this year. On the day of Diwali, Lakshmi, the mother goddess of wealth, on Diwali, traders worship the books, scales and distributions of their establishments. On this day, worshiping Ganesh-Lakshmi and worshiping Kubera, the god of wealth, and your books is auspicious. The New Year of Traders begins from Diwali. That is why bookkeeping is of great importance. Lighting a lamp on Diwali is also auspicious. Worshiping books keeps the grace of Goddess Lakshmi and there is no impoverishment in that house.

दिवाली कार्तिक अमावस्या तिथि पर मनायी जाती है। इस साल 14 नवंबर को दिवाली मनायी जाएगी। दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी दिवाली वाले दिन व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बही खाते, तराजू व बांट की पूजा करते हैं। इस दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा के साथ धन के देवता कुबेर व अपने बहीखातों की पूजा करना शुभ होता है। दिवाली के दिन से व्यापारियों का नया साल शुरू होता है। इसीलिए बहीखाता पूजन का बड़ा महत्व होता है। दिवाली वाले दिन दीप जलाना भी शुभ होता है। बहीखातों की पूजा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उस घर में कभी दरिद्रता नहीं आती है।

#Diwali2020 #DiwaliBahiKhataPujaVidhi #DiwaliBahiKhataImportance